8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pilibhit Encounter: ऑस्ट्रिया की ग्लॉक पिस्टल का इस्तेमाल कर रहे थे तीनों आतंकवादी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Pilibhit Encounter: पीलीभीत में आतंकियों के पास से मिले हथियारों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इन हथियारों में आर्म्ड फोर्स के हथियार भी शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Pilibhit Encounter

Pilibhit Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के पास से कई हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस और खुफिया इकाइयों ने बरामद हुए हथियारों को लेकर जांच शुरू कर दी है। बरामद चारों हथियार में ग्लॉक पिस्टल ऑस्ट्रिया की बनी हुई हैं लेकिन एके-47 राइफल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

दो ग्लॉक पिस्टल और दो मोडिफाइड एके-47 बरामद

मारे गए तीनों आतंकियों के पास से पुलिस ने दो मोडिफाइड एके-47 और दो ग्लॉक पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद दोनों पिस्टल ऑस्ट्रिया में बनी हुई हैं। एके-47 राइफल में एक का नंबर अस्पष्ट है और दूसरे का नंबर मिटा दिया गया है, जिसकी वजह से उनकी जानकारी नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें: हादसा या साजिश? आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, दो थानों की पुलिस अलर्ट

आर्म्ड फोर्स के हथियार आतंकियों तक कैसे पहुंचे?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस द्वारा बरामद किए गए दोनों हथियार प्रतिबंधित बोर के हैं, जो सिर्फ आर्म्ड फोर्स इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में यह हथियार आतंकवादियों तक कैसे पहुंचे? यह गहन जांच का विषय है। प्रतिबंधित बोर के हथियार मिलने की सूचना पर आतंकवाद निरोधी दस्ता और एनआईए की टीम भी पीलीभीत पहुंची। टीम के अधिकारियों ने पूरनपुर में घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों से जानकारी ली।