पीलीभीत। बीती रात पुलिस दबिश के दौरान एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब महिला को धक्का मारा तब महिला गिर गई जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। परिजनों का आक्रोश बढ़ने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँचे जहां उन्होने पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच का आश्वासन दिया है और निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही हैं।
यह हुयी घटना
पीलीभीत के पूरनपुर थाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा के रहने वाले हाजी सिद्दीक कुरैशी ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनके पुत्र इरशाद का थाना क्षेत्र के ही रहने वाले नूर नबी से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। दोनो के बीच करीब 10 हज़ार रूपये का लेनदेन था था जिसको लेकर बीती रात रविवार को विवाद हुआ। मामला जब कोतवाली पूरनपुर पहुँचा तो पुलिस ने भी अपनी कार्रवई की और दोनों पक्षों को थाने में बैठा लिया लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। रविवार-सोमवार रात करीब 1-2 बजे कोतवाली पूरनपुर पुलिस के एक दरोगा मय फोर्स के इरशाद के घर पहुँची और वहां जबरन इरशाद को गिरफ्तार करने का प्रयास किया घर में मौजूद महिलाओं ने जब विरोध किया तो दरोगा ने एक वृद्व महिला को धक्का दे दिया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गयी। वृद्व महिला नसीम बेगम की पुलिस दबिश के दौरान मृत्यु होने की ख़बर जब आसपास के लोगो को हुयी तो उन्होने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया।
एएसपी ने दिये जांच के आदेश
अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने घटना स्थल पहुँचकर जायज़ा लिया और उन्होनें पीडित परिवार को समझाकर अन्तिम क्रिया करवाई। इसके बाद उन्होनें पूरे मामले में पूरनपुर कोतवाली पुलिस के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।