
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश सरकार अपराध रोकने के लिए तमाम प्रयास रही है। जिसके चलते पुलिस को और मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में शासन नए साल पर पीलीभीत पुलिस को दो नए थानों का तोहफा दे जा रहा है। इससे जिले की पुलिसिंग में काफी सुधार आएगा। जिले में अभी कुल 15 थाने हैं और नए साल में थाना पूरनपुर की रिपोर्टिंग चौकी घुंघचाई व थाना जहानाबाद की हाईवे की चौकी ललौरीखेड़ा है। इन दोनों पुलिस चौकियों को नया थाना बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पुलिस मुख्यालय व शासन से बजट मिलते ही यह काम शुरू हो जायेगा ।
पिछली सरकार में भेजा गया था प्रस्ताव
जिले में घुंघचाई और ललौरीखेड़ा चौकियों को थाना बनाने का प्रस्ताव यहां से सत्र 2015-16 में गया था, जिसे तत्कालीन एसपी ने जरूरत समझते हुए भेजा था। इसी पर विचार होते-होते अब प्रस्ताव पर मुहर लगी है। दोनों चौकियों को थाना बनाया जाएगा । इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नए साल में पुलिस विभाग के लिये यह किसी तोहफे से कम नहीं है। क्योंकि इनके बनने के बाद जनपद के सबसे बड़े थाना पूरनपुर का वर्कलोड कम हो जायेगा तो वहीं नेशनल हाईवे पर होने वाली अपराधिक घटनाओं में भी कमी आएगी ।
बरेली जिले में खुले चार नए थाने
बता दें कि डीजीपी कार्यालय ने जनसूचना व मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉक्टर नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना में बताया है कि बरेली जोन में 20 नए थाने स्थापित किए जा रहे हैं। जिसकी संस्तुति चुकी है, जिसे डीजीपी द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। इनमें बरेली जिले में चार नए थाने, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं जिलों में दो-दो नए थाने शामिल हैं ।
ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी ने 18 वर्ष की उम्र में अंग्रेज अधिकारियों का डर से कराया सामना, जिसके बाद जाना पड़ा था जेल
Published on:
24 Dec 2017 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
