12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोतवाल ने लेडी सब-इंस्पेक्टर को बताई ‘अपनी मर्जी’, ऑडियो वायरल

लेडी सब-इंस्पेक्टर महिमा चौधरी और कोतवाल योगेंद्र पाल शर्मा की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
लेडी सब इंस्पेक्टर

पीलीभीत। कोतवाली पूरनपुर में तैनात कोतवाल पर रिश्वत लेकर आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगा है। आरोपियों को जांच अधिकारी लेडी सब इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार किया था। इस मामले को लेकर थाने में कोतवाल और लेडी सब-इंस्पेक्टर के बीच कहासुनी भी हुई। जिसको पीड़ित युवक ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। उसने आला अधिकारियों को उक्त ऑडियो सौंपते पूरे मामले की शिकायत की है।


ये है मामला
पूरनपुर क्षेत्र निवासी सनी वर्मा से इलाके के ही रहने वाले सचिन व सोनू ने पिछले साल 12 सितंबर को नशा देकर 27 हजार लूट लिए थे। सनी को चार दिन के इलाज के बाद होश आया और परिजनों को पूरी घटना बताई। पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की। न्यायालय के आदेश पर 22 मार्च 2018 को पुलिस ने धारा 328 व 379 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच पूरनपुर कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर महिमा चौधरी को दी गई थी।

कोतवाल ने आरोपियों को छोड़ा
सब-इंस्पेक्टर महिमा चौधरी जांच आगे बढ़ाते हुए आरोपी सचिन व सोनू को पकड़ कर थाने ले आयीं। वो आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही थीं, लेकिन कोतवाल योगेंद्र पाल शर्मा ने आरोपियों को छोड़ने का दबाब बनाया। सब-इंस्पेक्टर नहीं मानीं तो कोतवाल ने उनसे विवेचना छीन ली और आरोपियों को छोड़ दिया। उस वक्त वादी भी मौके पर था। उसने कोतवाल योगेंद्र पाल शर्मा व सब इंस्पेक्टर महिमा चौधरी के बीच हुई कहासुनी को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जिसमें कोतवाल साफ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उनकी बगैर मर्जी के आरोपी जेल नहीं भेजे जा सकते। वहीं आरोपी भी मान रहा है कि उसे और उसके साथी को पकड़ कर थाने लाया गया था। कोतवाल ने दोनों को यह कह कर छोड़ा कि जब भी पुलिस बुलाएगी तो उन्हें थाने आना पड़ेगा।

आला अधिकारियों से शिकायत
उधर, पीड़ित युवक का आरोप है कि कोतवाल योगेंद्र पाल शर्मा ने रुपए लेकर दोनों आरोपियों को छोड़ा है। उसने आला अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की है। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने जांच की बात कही है।