29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भवती महिला अपने 3 बच्चों को बचाने के लिए अकेले लड़ती रही, गंभीर घायल हुई पर जीत गई

पर जब कोई नहीं आया तो मां अपने बच्चों को बचाने के लिए अकेले ही भिड़ गई और तब तक लड़ती रही जब तक की वो भाग नहीं गए। और अपने बच्चों को सुरक्षित देख मां दिल भर गया। पर मां और एक बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए। उन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पर मां केे चेहरे पर सुकून था।

2 min read
Google source verification
गर्भवती महिला अपने 3 बच्चों को बचाने के लिए अकेले लड़ती रही, गंभीर घायल हुई पर जीत गई

गर्भवती महिला अपने 3 बच्चों को बचाने के लिए अकेले लड़ती रही, गंभीर घायल हुई पर जीत गई

पीलीभीत. मां घर में खाना बना रही थी। अचानक घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों की चीखें सुनीं तो भाग कर बाहर आई। जो उसने देखा उसे देख कर वह तेज आवाज में चीखी और मदद की गुहार की। पर जब कोई नहीं आया तो मां अपने बच्चों को बचाने के लिए अकेले ही भिड़ गई और तब तक लड़ती रही जब तक की वो भाग नहीं गए। और अपने बच्चों को सुरक्षित देख मां दिल भर गया। पर मां और एक बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए। उन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पर मां केे चेहरे पर सुकून था।

हैरतअंगेज मामला - मामला कुछ इस तरह था कि, पीलीभीत के सुंगडी थाना क्षेत्र के बाहरी इलाके के बरहा गांव की है। जहां गर्भवती मां सीमा घर में थी। चीखें सुन जब बाहर आई तो देखा कि छह आवारा कुत्तों का एक झुंड उसकी बेटी पल्लवी (5 वर्ष), बेटे अनुज (10 वर्ष), मोनू (3 वर्ष) पर भौंक रहे थे। और बच्चों पर हमला कर दिया। गर्भवती मां अकेले ही आवारा कुत्तों के झुंड से लड़ती रही। कुत्तों के झुंड ने उसे बुरी तरह काट लिया लेकिन वह कुत्तों से तब तक लड़ती रही जब तक की वे पीछे नहीं हट गए। तीनों बच्चों को चोटें आई हैं, लेकिन सीमा और पल्लवी की हालत गंभीर है।

1) यह भी पढ़ें : आगरा में कमाल हो गया, जिसे देखिए वहीं बेच रहा बकरी का दूध

मां-बेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया - कुत्तों ने पल्लवी के सिर और बाहों से मांस नोच लिया और मां सीमा को भी कुत्तों ने गंभीर रूप से काट लिया है। सीमा और तीनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से मां-बेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना के वक्त उसका पति किसान दानवीर सिंह काम पर गया हुआ था।

2) यह भी पढ़ें: खुशखबरी, कुशीनगर-जम्मू के बीच उड़ानें शीघ्र 20 जिलों को मिलेगा लाभ, आसानी से कर सकेंगे मां वैष्णों देवी के दर्शन

आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा - सुंगडी थाने के एसएचओ श्रीकांत द्विवेदी ने कहा, हमले की सूचना मिलने के बाद हम गांव गए थे। चूंकि परिवार आवारा कुत्तों से घायल हुआ है, इस मामले में कोई शिकायत संभव नहीं है। नगर निगम की एक टीम ने गांव में जाकर स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

3) यह भी पढ़ें- कल्लू बकरा मर गया पूरा मोहल्ला रोया हिंदू रीति-रिवाज हुआ अंतिम संस्कार, अब तेरहवीं भी होगी जानें क्यों

Story Loader