scriptStage collapses during swearing in Pilibhit fall municipal chairman | Pilibhit News: पीलीभीत में शपथ ग्रहण के दौरान मची भगदड़, मंच से गिरे चेयरमैन, फिर एसडीएम… | Patrika News

Pilibhit News: पीलीभीत में शपथ ग्रहण के दौरान मची भगदड़, मंच से गिरे चेयरमैन, फिर एसडीएम…

locationपीलीभीतPublished: May 26, 2023 09:46:06 pm

Submitted by:

Anand Shukla

Pilibhit News: पीलीभीत में नगर पालिका चेरयमैन और पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद अचानक से स्वागत मंच टूटने से भीड़ के साथ चेयरमैन भी जमीन पर गिर पड़े।

Stage collapses in Pilibhit
मंच टूटने से पीलीभीत जिले के नगर पंचायत बरखेड़ा के अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल जमीन पर गिरे।
Pilibhit News: निकाय चुनाव में जीते मेयर, चेयरमैन और पार्षदों का शक्रवार को प्रदेश भर में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजन किया गया था। पीलीभीत में इसी तरह का आयोजन किया गया। जिसके लिए एक मंच बनवाया गया। चेयरमैन और पार्षदों ने शपथ ली। इसके बाद अचानक से स्वागत का मंच टूट गया। मंच टूटने से भीड़ के साथ चेयरमैन भी जमीन पर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि चेयरमैन की स्वागत में मंच टूट गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.