Bhadohi News: रेलवे कर्मचारियों की एक गलती से दो घंटे तक रूकी रही कई ट्रेनें, जानें ट्रैक मरम्मत में ऐसा क्या हुआ?
भदोहीPublished: May 26, 2023 08:51:19 pm
Bhadohi News: भदोही जिले के माधोसिंह से अलमऊ हाल्ट के बीच रेलवे ट्रैकों की मरम्मत के दौरान सिग्नल का तार कट गया। इससे शुक्रवार सुबह को कई ट्रेनें दो घंटों तक जहां की तहां ही खड़ी हो गई।


सिग्नल का तार कटने से दो घंटें तक ट्रेनें बाधित रही।
Bhadohi News: बनारस प्रयागराज रामबाग रेल खंड पर शुक्रवार को सिग्नल ना मिलने से कई ट्रेंने 2 घंटो तक बाधित रहीं। बताया जा रहा है कि माधोसिंह से अलमऊ हाल्ट के बीच रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। शुक्रवार की सुबह अचानक सिग्नल का तार कट गया। कर्मचारियों को इस बात की जानकारी नहीं थी। इससे ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई।