पीलीभीत

Pilibhit News: पीलीभीत में शपथ ग्रहण के दौरान मची भगदड़, मंच से गिरे चेयरमैन, फिर एसडीएम…

Pilibhit News: पीलीभीत में नगर पालिका चेरयमैन और पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद अचानक से स्वागत मंच टूटने से भीड़ के साथ चेयरमैन भी जमीन पर गिर पड़े।

less than 1 minute read
May 26, 2023
मंच टूटने से पीलीभीत जिले के नगर पंचायत बरखेड़ा के अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल जमीन पर गिरे।

Pilibhit News: निकाय चुनाव में जीते मेयर, चेयरमैन और पार्षदों का शक्रवार को प्रदेश भर में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजन किया गया था। पीलीभीत में इसी तरह का आयोजन किया गया। जिसके लिए एक मंच बनवाया गया। चेयरमैन और पार्षदों ने शपथ ली। इसके बाद अचानक से स्वागत का मंच टूट गया। मंच टूटने से भीड़ के साथ चेयरमैन भी जमीन पर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि चेयरमैन की स्वागत में मंच टूट गया।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिलेभर के लोगों को बुलाया गया था। मंच पर नगर पंचायत बरखेड़ा के अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद वहां पर अफरा- तफरा मच गई। लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। जब लोगों ने पास जा करके देखा तो मंच टूटा पड़ा था। चेयरमैन और मंच पर खड़े लोगों को भीड़ ने उठाया।

निकायकर्मी को आईं चोट
हालांकि,किसी को अधिक चोटें नहीं आई हैं। एक निकायकर्मी कुसुम के पैर में चोट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा कोई गंभीर नहीं है।

शाम 4 बजे नगर पंचायत बरखेड़ा के अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल को शपथ दिलाने के बाद एसडीएम आशुतोष गुप्ता और बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा चले गए। इसके बाद जिले की यही भीड़ चेयरमैन को माला पहनाने लगी। मंच पर भीड़ अधिक होने की वजह से मंच टूट गया।

Updated on:
26 May 2023 09:46 pm
Published on:
26 May 2023 09:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर