scriptसुलोचना और गंगाकली पकड़ेंगी दो लोगों की जान लेने वाले बाघ को | Sulochana and Gangakali will catch a tiger killing two people | Patrika News
पीलीभीत

सुलोचना और गंगाकली पकड़ेंगी दो लोगों की जान लेने वाले बाघ को

दुधवा से गँगाकली और सुलोचना पीलीभीत पहुंच चुकी हैं और इन्हे माला रेंज में रखा गया है।

पीलीभीतApr 01, 2020 / 06:37 pm

jitendra verma

सुलोचना और गंगाकली पकड़ेंगी दो लोगों की जान लेने वाले बाघ को

सुलोचना और गंगाकली पकड़ेंगी दो लोगों की जान लेने वाले बाघ को

पीलीभीत। माला रेंज कॉलोनी में इन दिनों बाघ की दहशत है। यहाँ पर बाघ दो लोगों को अपना निशाना बना चुका है। दो लोगों की जान लेने के बाद भी बाघ की लोकेशन इसी इलाके में बनी हुई है। बाघ को खदेड़ने और ट्रेस करने की लिए दुधवा से सुलोचना और गंगाकली नाम के दो हाथियों को बुलाया गया है। दुधवा से गँगाकली और सुलोचना पीलीभीत पहुंच चुकी हैं और इन्हे माला रेंज में रखा गया है। वन विभाग का कहना है कि दोनों हाथियों से माला कॉलोनी और आस पास के क्षेत्र में काम्बिंग कराई जा रही है। बाघ को ट्रेस कर जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
माला रेंज कॉलोनी में बाघ दो लोगों को अपना शिकार बना चुका है। 30 मार्च को भी बाघ ने एक युवक को निवाला बनाया था जिसके बाद ग्रामीण काफी उग्र हो गए थे। किसी तरह से युवक का शव कब्जे में लिया गया था। बाघ की निगरानी करने और उसे खदेड़ने के लिए दुधवा से दो हाथी मांगे गए थे। पीलीभीत वन विभाग की मांग पर सुलोचना और गंगाकली पीलीभीत पहुंची है। इसके साथ ही बाघ की निगरानी के लिए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो