Video: दीवार पर बेखौफ टाइगर के 10 घंटे, 500 डंडे के बीच दहाड़ रहा बाघ
पीलीभीत में बाघों का आतंक लगातार जारी है। इसी बीच एक बाघ जंगल से निकलकर किसान के घर की दीवार पर बैठ गया। लगभग 6 घंटे तक यह बाग दीवार पर ही डेरा जमाए हुए था। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव का बताया जा रहा है।