21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पीलीभीत के माधौटांडा में बाघ की चहलकदमी से दहशत में आए लोग, हिम्मत कर राहगीरों ने बनाया वीडियो

Tiger Seen in Pilibhit: पीलीभीत के माधोटांडा- खटीमा रोड पर जंगल से निकलकर बाघ अचानक बीच सड़क पर आ गया। इस दौरान राहगीरों में दहशत फैल गई। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

2 min read
Google source verification
Tiger seen walking on road in Pilibhit Madhotanda

Tiger Seen in Pilibhit: आप कई बार पैसे खर्च कर के जंगल सफारी का आनंद लेते हुए बाघ देखने जाते होंगे। लेकिन कभी बाघ या शेर अचानक बीच सड़क पर दिख जाएं तो, जी हां ऐसे ही एक वाकया पीलीभीत के माधोटांडा- खटीमा रोड पर हुआ। जी हां, पीलीभीत के माधोटांडा- खटीमा रोड पर जंगल से निकलकर बाघ अचानक बीच सड़क पर आ गया। इस दौरान राहगीरों में दहशत फैल गई। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बीच सड़क चहलकदमी करता दिखा बाघ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वी‌डियो में पीलीभीत के माधौटांडा में बाघ टहलता दिख रहा है। थोड़ी ही देर में वह सड़क पर आ जाता है। इसी दौरान दो बाइक सवार और चार पहिया वाहन भी वहां से गुजर रहे थे। बाघ को देखते ही चालकों ने अपने-अपने वाहन रोक दिए। चार पहिया वाहन चला रहे शख्स ने अपनी गाड़ी रोक कर बाघ का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, तो वहीं तेजी से आ रहे बाइक सवार बाघ से महज दस कदम की दूरी पर जा रुके और तुरंत ही अपने वाहन को पीछे मोड़कर डर के मारे वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे बाद यूपी के 39 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें 5 दिन का पूर्वानुमान

अक्सर ही सड़कों पर आ जाते हैं नजर
टाइगर रिजर्व में माधोटांडा- खटीमा रोड के दोनों तरफ घना जंगल है। वन्यजीव अक्सर एक ओर के जंगल से निकलकर दूसरी ओर जाने के लिए सड़क पार करते दिख जाते हैं। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। कार में सवार लोगों ने चहलकदमी करते बाघ का वीडियो बना लिया, साथ ही आवाज लगाई 'अरे, गुरुजी रास्ता दे दो।' कुछ देर बाद ही बाघ सड़क किनारे की झाड़ियों में चला गया। इस पूरे दृश्य की वीडियो मंगलवार को सुबह से ही इंटरनेट पर छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: उमस में क्यों रुलाने लगती है गर्मी? शरीर से बहती है पसीने की धारा, जानें वजह