उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास राज्य मंत्री संजय गंगवार ने रविवार को नौगांवा पकड़िया में 55 लाख रुपए की लागत से बनी कान्हा गौशाला का उद्घाटन किया था। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गाय की हर चीज कहीं ना कहीं काम आती है। गंगवार ने कहा कि गौशाला में लेटने और उसकी सफाई करने से कैंसर ठीक हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि गाय की पीठ पर हाथ फेरने से ब्लड प्रेशर कम हो सकता है।