
महिला सिपाही खुलेआम पी रही थी शराब, ग्रामीणों ने पकड़ा तो खुला ये राज, देखें वीडियो
पीलीभीत। मामला जनपद पीलीभीत के थाना गजरौला का है। ग्रामवासियों ने एक महिला सिपाही को खुलेआम शराब पीते पकड़ लिया। जब ग्रामवासियों ने महिला से बातचीत की तो उसकी हरकतों से शक हुआ। इसके बाद भीड़ ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। जब महिला सिपाही से पूछताछ की गई तो वह सवालों के जवाब देने में फँस गई। इसके बाद पुलिस ने उसके फर्जी होने की पुष्टि की।
पूरनपुर थाना क्षेत्र की निवासी अनीता गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बिठौरा में खुलेआम शराब पीती पकड़ी गई। शराब पीते समय आरती ने पुलिसिया रूप धारण कर रखा था। कमर पर सरकारी बेल्ट बँधी थी। खाकी कपड़ों में यह खुलेआम ग्रामीणों को धमका रही थी। जब ग्रामीणों को इसके फर्जी होने का शक हुआ तो मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो पुलिस ने भी इसको फर्जी पाया। यह फर्जी महिला सिपाही बिठौरा गांव में मलखान (निवासी कैच) के साथ खुलेआम शराब पी रही थी। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो यह खाकी वर्दी का रौब झाड़ कर ग्रामीणों को हड़काने लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी तब जाकर महिला के फर्जी होने की पुष्टि हुई।
क्या कहते हैं सीओ सिटी
जब मामले की जानकारी की जानकारी सीओ सिटी धर्म सिंह मार्शल से की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। महिला शराब पिए हुई थी। इसके बाद उसका मेडिकल कराकर चालान कर दिया गया है। अगर महिला ने पुलिस की वर्दी धारण कर रखी थी, सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Jul 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
