
Varun Gandhi and Akhilesh Yadav
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट पर अभी तक बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है। भाजपा से वरुण गांधी के उम्मीदवार बनाए जाने पर संशय बरकरार है। इस बीच पीलीभीत सांसद ने जिला निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस से नामांकन पत्र खरीद लिया है।
अब यह माना जा रहा है कि भाजपा वरुण गांधी को टिकट दे या न दे लेकिन उनका पीलीभीत से चुनाव लड़ना तय हो गया है। नामांकन के आज पहले दिन वरुण गांधी के निजी सचिव ने 4 सेटों में नामांकन पत्र पीलीभीत लोकसभा संसदीय सीट के लिए खरीदे हैं।
पर्चा खरीद जाने के बाद अब सवाल यह उठता है कि अगर बीजेपी ने वरुण गांधी को टिकट नहीं देती है। तो वह निर्दलीय लड़ेंगे या समाजवादी पार्टी की ओर रुख करेंगे यह अभी साफ नहीं है। ऐसा दावा है कि वरुण गांधी ने पीलीभीत से ही चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। इसके साथ ही बीजेपी के लिए यह चुनौती भी है कि अगर भाजपा किसी अन्य कैंडिडेट को पीलीभीत से टिकट देती है। तो BJP उम्मीदवार के सामने वरुण गांधी चुनाव मैदान में होंगे।
Published on:
20 Mar 2024 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
