
Live Pitai Video
पीलीभीत। नारी सुरक्षा सप्ताह को बीते दो दिन भी नहीं हुए कि यूपी पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के किए जाने के दावों की पोल खुलकर सामने आ गई। पीलीभीत में इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों की हवा निकाल कर रख दी। यहां कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर दबंगों ने एक महिला को बेरहमी से पीटा। जब महिला ने कोतवाली में फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया, जिसके बाद महिला जांन बचाकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
ये है पूरा मामला
पीलीभीत के सुनगढी थाना क्षेत्र की रहने वाली आसमा की बेटी दो दिन से लापता थी। आसमा अपनी बेटी को ढूंढ रही थी, तभी किसी ने बताया कि उसकी बेटी को कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला मस्जिद पठानी के रहने वाले रिश्तेदार अजीजुल हसन के घर देखा गया है। पीड़िता जब अजीजुल हसन के घर पहुंची और बेटी के बारे में पूछा तो अजीजुल आगबबूला हो गया। उसने घर के बाहर बीच सड़क पर आसमा को बुरी तरह मारा। इस बीच आसमा के काफी चोटें आयीं। यहां तक कि पिटाई के दौरान उसके दांत भी टूट गए। ताज्जुब की बात ये है कि ये पूरी घटना कोतवाली सदर के नजदीक हुई, लेकिन पुलिस का कोई कर्मचारी महिला की मदद के लिए नहीं पहुंचा।
तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने आसमा को बचाया। इस दौरान लोगों ने और महिला ने कोतवाली में मदद के लिए फोन भी मिलाया, लेकिन फोन नहीं उठा। बाद में महिला खुद कोतवाली पहुंची और मामले की शिकायत की। पीड़िता ने अजीजुल हसन समेत 4 लोगों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर पुलिस को दी है।
Published on:
12 Dec 2017 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
