12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहस्यमय ढंग से गायब हुआ युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका किए जाने की तहरीर पूरनपुर थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
रहस्यमय ढंग से गायब हुआ युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रहस्यमय ढंग से गायब हुआ युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पीलीभीत। खेत पर फसल की रखवाली कर रहा किसान का पुत्र रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है जिसके बाद युवक के परिजन उसके अपहरण होने के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका किए जाने की तहरीर पूरनपुर थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ के आरोपियों ने घर में घुसकर किशोरी को जिंदा फंदे पर लटकाया, मौत

पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खमरिया पट्टी के निवासी रामगोपाल ने पूरनपुर पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका गांव के ही तिलकराम ओमकार बात सुंदर से खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा है। बीते दिनों दबंगों ने रामगोपाल उसके 16 वर्षीय पुत्र भगवानदास को जान से मारने की धमकी दी थी। प्रार्थी का पुत्र बीती रात खेत में लगी आलू की फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर बनी झोपड़ी में सोया था सुबह जब भगवानदास घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे देखने खेत पर पहुंचे जहां भगवान दास की शर्ट के बटन, मच्छरदानी के डंडे टूटे पड़े हुए थे। स्थिति देखकर परिजनों ने युवक के अपहरण कर उसकी हत्या की आशंका जताई है व पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले की शिकायत की है।

यह भी पढ़ें- किस्से चिट्ठी के... लोग बेसब्री से करते थे चिट्ठी का इंतजार, दरवाजा खटकते ही समझ जाते थे डाकिया आया है...

मामले की जानकारी देते हुए पीलीभीत के एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।