शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 3 खूंखार आतंकी ढ़ेर
इंस्टाग्राम चैनल पर डाल रहे थे दुष्प्रचार सामग्रीजानकारी के मुताबिक ये आतंकी ‘क्रानिकल फाउंडेशन’ के नाम से एक इंस्टाग्राम चैनल पर बड़ी संख्या में आइएस की दुष्प्रचार सामग्री डाल रहे थे। इस चैनल के पूरी दुनिया में 5,000 सक्रिय सदस्य थे। सुरक्षा एजेंसियों ने छद्म नामों से सक्रिय इसके सदस्यों की पड़ताल शुरू की। जांच में इन आतंकियों को लोकेशन कर्नाटक के मंगलुरु और बेंगलुरु के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और बांदीपुरा में होने की जानकारी मिली।
बताया गया कि ये आतंकी कश्मीर में आइएस आतंकियों का ढांचा तैयार कर हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। साथ ही ये कश्मीर में आतंकियों की मदद करने वालों को ये ईनाम के रूप मे पैसे देते थे। आतंकी हिंदूवादी नेताओं की हत्या कर देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना और मीडिया संगठनों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
इस माड्यूल के सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विदेशी एजेंसियों से भी मदद ली गई। इसके अलावा एनआइए, खुफिया एजेंसियों और स्थानीय पुलिस ने आपसी तालमेल के साथ काम किया। इन आइएस के आतंकियों को पकड़न के लिए अनंतनाग, श्रीनगर, बांदीपुरा, बारामूला, मंगलुरु, बेंगलुरु और भटकल में कुल 21 स्थानों पर छापेमारी की गई। गौरतलब है कि पिछले महीने ही यूपी एटीएस द्वारा अलकायदा के आतंकी माड्यूल को उजागर करने और उससे जुड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया था।