
कोलकाता। अदालती लड़ाई के बाद पश्चिम बंगाल के 20 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। कई इलाकों में बमबारी, मारपीट, मतदान पेटी जलाने जैसी हिंसक घटनाएं हुई हैं। कूचबिहार में ममता सरकार के मंत्री रबींद्र नाथ घोष ने पोलिंग बूथ पर भाजपा समर्थक को थप्पड़ मारा तो उत्तरी 24 परगना में बीती रात सीपीएम का एक कार्यकर्ता और उसकी पत्नी को घर में जिंदा जला दिया गया। सीपीएम ने इस हमले के पीछे भी टीएमसी का हाथ बताया है। हिंसक घटनाओं में अभी तक छह लोगों की मौत हुई है।
कवरेज में शामिल मीडियाकर्मियों पर हमला
सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। लेकिन कई जिलों से हिंसक झड़पों की सूचना आ रही है। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भांगर में स्थानीय लोगों द्वारा सड़क ब्लॉक करने की घटना सामने आई। यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा है। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मीडिया के वाहनों को भी आग लगाने का काम किया। साथ ही कई पत्रकारों का कैमरा भी तोड़ दिया गया।
आसनसोल में बमबारी
कूचबिहार में पोलिंग बूथ पर हिंसक घटना की सूचना है। यहां पर बंगाल के मंत्री रबींद्र नाथ घोष ने भाजपा समर्थक एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। बीरपारा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लोगों को वोटिंग से रोकने के आरोप भी लगे हैं। इसके अलावा इलाके के दिनाहाटा में देसी बम फटने से टीएमसी कार्यकर्ता को अपना हाथ गंवाना पड़ा है। आसनसोल के रानीगंज में बांसरा इलाके से बमबारी की घटनाएं हुई हैं। यहां पर मतदान शुरू होने से पहले ही बम विस्फोट की घटना हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।
उत्तरी परगना में आगजनी के बाद खौफ
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में पिछली रात को सीपीएम का एक कार्यकर्ता और उसकी पत्नी अपने घर में तब जिंदा जल गई, जब रात को उसके घर में आग लगा दी गईा सीपीएम का आरोप है कि इस हमले के पीछे भी टीएमसी का हाथ है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग खौफ में हैं। पश्चिम के बिलकंडा में भी भाजपा कार्यकर्ता पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस हमले के पीछे टीएमसी कार्यकर्ता का हाथ है।
Updated on:
16 Mar 2020 02:55 pm
Published on:
14 May 2018 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
