
2019: पीएम पद की उम्मीदवारी पर समझौते को तैयार कांग्रेस तो भाजपा ने कसा तंज, 'प्रधानमंत्रियों की बारिश'
नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर आए राहुल गांधी के समझौतावादी रुख को लेकर भाजपा ने बड़ा तंज कसा है। भाजपा ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस बार मॉनसून में 'प्रधानमंत्रियों की बारिश' हो रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट करने के दो दिन बाद कांग्रेस ने विपक्षी दलों से पीएम पद के उम्मीदवार को आम सहमति बनाने की बात कही। यही नहीं कांग्रेस सूत्रों से जानकारी मिली है कि राहुल गांधी के नाम पर आम सहमति न बनने पर किसी अन्य सहयोगी दल से इस पद के लिए चुनाव किया जाएगा।
विपक्षी दलों से खुली बातचीत करने को तैयार
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का मत है कि गठबंधन में पार्टी को विपक्षी दलों से खुली बातचीत करने की जरूरत है। दरअसल, कांग्रेस का मुख्य फोकस भाजपा नीत राजग की केंद्र सरकार को हटाना है। इसलिए कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ नेतृत्व के मुद्दे पर उलझना नहीं चाहती है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस की इस चुनावी रणनीति पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि कांग्रेस ने पहले राहुल गांधी को बतौर प्रधानमंत्री उम्मीदवार प्रॉजेक्ट किया और अब वह इसके लिए विपक्षी दलों से बातचीत करने को तैयार है।
'प्रधानमंत्रियों की बारिश' हो रही है
भाजपा नेता ने लिखा कि कांग्रेस के इस रवैये को देखकर ऐसा लगता है जैसे 'प्रधानमंत्रियों की बारिश' हो रही है। भाजपा प्रवक्ता पात्रा ने ट्वीट कर लिखा कि पहले पीएम कैंडिडेट के लिए केवल राहुल गांधी और अब 'कोई भी', इसको देखकर तो यही लगता है जैसे इस बार मानसून में 'प्रधानमंत्रियों की बारिश' हो रही है।
Published on:
25 Jul 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
