संघ नेता इंद्रेश को मिला शिया वक्फ बोर्ड का समर्थन, मुस्लिमों से बीफ न खाने की अपील
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि अगर गोहत्या रोकने को लेकर कोई कानून बनता है तो लिंचिंग जैसी घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी।

नई दिल्ली। बीफ और मॉब लिंचिंग को लेकर आए संघ नेता इंद्रेश कुमार के बयान का शिया वक्फ बोर्ड ने समर्थन किया है। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा है कि इंद्रेश कुमार की बात सच्चाई है। उनके इस बयान से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। रिजवी ने कहा कि अगर गोहत्या रोकने को लेकर कोई कानून बनता है तो लिंचिंग जैसी घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी। रिजवी ने कहा कि जिसे किसी समुदाय विशेष की माता का दर्जा मिला हुआ हो, तुम उसके ऐसे ही नहीं मार सकते।
मुजफ्फरपुर: शेल्टर हाउस दुष्कर्म केस को लेकर हमलावर हुए तेजस्वी, नेताओं और अफसरों को बचा रही सरकार
Muslims should stop eating beef. Killing of cows should stop. Meat of cows is 'haram' in Islam as well. You can't stop mob lynching, security can't be deployed everywhere. So a law should be made awarding strict punishment to those killing cows: Waseem Rizvi, Shia Waqf Board pic.twitter.com/kiNGfFoxOk
— ANI UP (@ANINewsUP) July 24, 2018
वसीम रिजवी ने कहा कि मुस्लिमों को गोहत्या और बीफ खाना बंद कर देना चाहिए। गाय का मीट खाना इस्लाम में भी गलत बताया गया है। उन्होंने कहा कि लिंचिंग जैसी घटनाएं हर जगह नहीं रोकी जा सकती और न ही प्रत्येक स्थान पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा सकते हैं। ऐसे में गोहत्या का लेकर एक कानून बनाया जाना अति-आवश्यक है। कानून में गोहत्या करने वालों को सख्त सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए।
गोवा: भाजपा नेता दत्ता प्रसाद नायक का विवादित बयान, राहुल गांधी को कहा लोफर
I think Indresh Ji's statement has a point. Religious sentiments should not be hurt. If law is made to stop killing of cows, lynching will stop. You can't kill someone who is given the status of mother by a community: Waseem Rizvi on Indresh Kumar's statement on mob lynching&cows
— ANI UP (@ANINewsUP) July 24, 2018
आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के आरोप में हुई रकबर खान की हत्या मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी। संघ नेता इंद्रेश कुमार ने मंगलवार को कहा है कि अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में अपने आप ही मॉब लिंचिंग रुक जाएगी। संघ नेता ने कहा कि मॉब लिंचिंग को किसी भी स्थिति में स्वागत नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर लिंचिंग जैसी घटनाएं रोकनी हैं तो लोगों को बीफ खाने से परहेज करना होगा। आपको बता दें कि इंद्रेश कुमार आरएसएस के संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक हैं और मुस्लिमों के बीच काम करते हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi