
Aap Leader Saurabh Bhardwaj
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (Ind vs Pak T20 ) को लेकर अब सियासत गर्मा गई है। एआईएमआईएम ( AIMIM ) के बाद अब आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party )ने भी मैच को लेकर मोदी सरकार को घेरा है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ( Saurabh Bhardwaj ) ने कहा कि जवानों की शहादत पर खेल नहीं हो सकता। BCCI एक व्यवसायिक संस्था है, उनकी कुछ मजबूरियां हैं, लेकिन भारत सरकार की और देश की कोई मजबूरी नहीं है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि BCCI को फायदा हो या नुकसान हो, उनका धंधा चले या न चले, इससे इस देश का कोई लेना देना नहीं है। लेकिन सरकार को इस संबंध में कड़ा फैसला लेना चाहिए।
देश का जवान शहीद हो रहा है और आप कह रहे हैं कि क्रिकेट खेलना आपकी मजबूरी है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है।
आप उन परिवारों से जाकर बात करें, जिनके बच्चे जम्मू कश्मीर में शहीद हुए हैं। खेल दोस्ती में होता है और जब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, हमें उनके साथ कोई खेल नहीं खेलना चाहिए। क्रिकेट मैच जवानों के बलिदान पर नहीं हो सकता।
दरअसल टी20 चैम्पियनशिप के तहत भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होना है। इसी मैच को लेकर देश में राजनीतिक पारा हाई है। राजनीतिक दल इस मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी आम नागरिकों के साथ-साथ सेना के जवानों को भी निशाना बना रहे हैं। पिछले 9 दिनों में 9 जवान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं। यही वजह है कि इन जवानों की शहादत के बाद कई राजनीतिक दलों के साथ कई लोग नहीं चाहते कि भारत पाकिस्तान के कोई भी मैच खेले।
Published on:
19 Oct 2021 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
