
भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता का आरोप, 'आम आदमी पार्टी का नेतृत्व कांग्रेस के निर्देशों पर काम कर रहा'
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में घमासान जारी है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर विवाद को लेकर अलंका लांबा ने आप से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस के निर्देशों पर काम करने का आरोप लगाया है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आप पर निशाना साधते हुए कहा है कि आप के अंदर अंदरूनी लड़ाई चल रही है, कुछ नेता राजीव गांधी के खिलाफ एक प्रस्ताव के समर्थन में हैं और कुछ विरोधी हैं। मूल रूप से, आप नेतृत्व कांग्रेस के निर्देशों पर काम कर रहा है, वे बस जनता को गुमराह करना चाहते हैं।
क्या है मामला?
दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिये गए ‘भारत रत्न’ सम्मान को वापस लेने की मांग के प्रस्ताव पर शुक्रवार को विवाद खड़ा हो गया। आप विधायक लांबा ने विधानसभा में पेश पूर्व पीएम से संबंधित कथित प्रस्ताव का विरोध किया और तभी विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " आज दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को दिया गया भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिये, मुझे मेरे भाषण में इसका समर्थन करने को कहा गया,जो मुझे मंजूर नही था,मैंने सदन से वॉक आउट किया। अब इसकी जो सज़ा मिलेगी,मैं उसके लिये तैयार हूं"। बता दें कि अल्का लांबा की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। साथ ही प्रवक्ता पद से सोमनाथ भारती की छुट्टी छुट्टी कर दी है, जरनैल पर भी कार्रवाई हो सकती है।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.
Updated on:
22 Dec 2018 02:14 pm
Published on:
22 Dec 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
