29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP विधायक ने संजय सिंह व दिलीप पांडे पर लगाए गंभीर आरोप

आप विधायक कर्नल देवेन्द्र सरहावत ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, दिलीप पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 04, 2016

colonel devinder singh sehrawat

colonel devinder singh sehrawat

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक कर्नल देवेन्द्र सरहावत ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर संजय सिंह, दुर्गेश पाठक तथा दिलीप पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देवेन्द्र ने कहा है कि उन्हें ऐसी रिपोर्ट्स मिल रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि विधानसभा टिकट देने के बदले महिलाओं का शारीरिक शोषण किया जा रहा है।

सहरावत दिल्ली के बिजवासन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि पंजाब में संजय सिंह क्या कर रहे हैं? इसे दिल्ली में बैठे लोग नहीं जानते। संजय सिंह के साथ ही उन्होंने दिलीप पांडे पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दिलीप पांडे बिल्कुल पंजाब में आप नेताओं की तरह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर भी हालात बदतर हो रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में कुछ दिन पहले पंजाब में 'आप' के कन्वीनर पद से हटाए गए सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा था कि हो सकता है पंजाब में भी टिकटों के लिए सैक्स स्कैंडल हुए हों। इसके साथ ही छोटेपुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली से पंजाब आए मंत्रियों की जांच करवाने के लिए कहा है। इनके अलावा कुछ दिन पहले आप के ही पूर्व नेता हरदीप सिंह किंगरा ने पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह और रणनीतिकार दुर्गेश पाठक पर टिकट के बदले पैसे लेने और गबन करने का आरोप लगाया है।

सहरावत ने कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ में लोगों से मुलाकात की। सहरावत ने सेक्स स्कैंडल में फंसे संदीप कुमार को लेकर आशुतोष द्वारा की गई टिप्पणियों पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि आशुतोष के विचार पार्टी से सिद्धांतों से मेल नहीं खाते हैं। वहीं दूसरी ओर संदीप कुमार को पुलिस ने विभिन्न आपारिधक धाराओं के मामले में गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें

image