
,,
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनो से राजनीति में आने को लेकर चल रही चर्चाओं पर बॉलीवुड के सुपर स्टार संजय दत्त ने बड़ा बयान दिया।
अभिनेता संजय दत्त ने ऐसी सभी अटकलों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहा हूं।
राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होने की रिपोर्ट को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि मिस्टर जानकर (महाराष्ट्र के मंत्री और आरएसपी प्रमुख महादेव जानकर) मेरे एक प्रिय मित्र और भाई हैं।
उन्होंने कहा कि मैं विनम्रतापूर्वक उनके भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
आपको बता दें कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेता संजय दत्त के राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी।
दरअसल, यह दावा किसी और ने नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर की ओर से किया गया था। महादेव ने दावा किया था कि फिल्म अभिनेता संजय दत्त जल्द ही राजनीति में कदम रखने वाले हैं।
चर्चा तो यहां तक थीं कि संजय दत्त 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पार्टी का दामन थामेंगे। आपको बता दें कि आरएसपी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी पार्टी है।
Updated on:
27 Aug 2019 07:33 am
Published on:
26 Aug 2019 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
