
भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी माधुरी दीक्षित? पूछने पर अभिनेत्री ने दिया यह जवाब
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं व खिलाड़ियों समेत बॉलीवुड के चमकते सितारों के राजनीति में आने का क्रम जारी है। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोड़कर के बाद मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की भी चुनाव लड़ने की चर्चा जोर पकड़ रही है। हालांकि माधुरी ने इसे केवल कोरी अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा है कि वह न तो किसी राजनीतिक दल से जुड़ी हैं और न ही लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। आपको बता दें कि सियासी गलियारों में चर्चा थी कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने भाजपा के टिकट पर पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं। लेकिन इन चर्चाओं पर विराम उस समय लग गया जब माधुरी दीक्षित ने खुद इसको अफवाह बताकर खारिज कर दिया।
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कहा कि उनको लगता है कि उनके बारे में चुनाव लड़ने संबंधी अफवाएं फैलाई जा रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर पहले ही अपने विचार स्पष्ट कर दिए थे। आपको बता दें कि साल 1984 में फिल्म 'अबोध' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली माधुरी बॉलवुड का महत्वपूर्ण चेहरा रही हैं।
लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, सियासी दलों में उठापटक का सिलसिला भी बढ़ गया है। नेता से लेकर अभिनेता तक सियासी रण में उतर चुके हैं। इससे पहले गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो गईं थी। माना जा रहा है कि कांग्रेस उर्मिला को उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है। जबकि तीन दिन पहले ही अपने जमाने की मशूहर अभिनेत्री रहीं जयाप्रदा ने बीजेपी का दामन थामा था। जयाप्रदा उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। इस सीट से समाजवादी पार्टी ने आजम खान को उम्मीदवार बनाया है।
Updated on:
29 Mar 2019 11:34 am
Published on:
29 Mar 2019 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
