
AIADMK ने पुडुचेरी सीएम के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, आचार संहिता का उल्लंघन करने का लगाया आरोप
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने रविवार को तारीखों का ऐलान करते हुए आचार संहिता लागू कर दी है। हालांकि, पुडुचेरी से इसके कथित तौर पर उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है। दक्षिण भारत की एक बड़ी राजनैतिक दल ऐआईएडीएमके(AIADMK) ने चुनाव आयोग को इस संबंध में चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। चिट्ठी में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
सीएम रिलीफ फंड के इस्तेमाल का आरोप
पार्टी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि सीएम नारायणस्वामी जनता को बैकडेट में साइन किए हुए चेक मुहैया करा रहे हैं। आरोप है कि नारायणस्वामी इसके लिए सीएम रिलीफ फंड का इस्तेमाल कर रहे हैं और लोगों को नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराकर कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। यही नहीं, पत्र में यह भी कहा गया है कि संबंधित बैंक खाते में अभी पर्याप्त मात्रा में फंड उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इन चेक को बाउंस न किया जाए और खाते में पैसे आने तक का इंतजार किया जाए। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक आयोग या सीएम नारायणस्वामी की ओर से इन आरोपों पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
देशभर में लागू है आचार संहिता
गौरतलब है कि बीते रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक प्रेस वार्ता में आगामी चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। उन्होंने इसके साथ ही चुनाव से संबंधित दिशानिर्देश जारी करती हुए देशभर में आचार संहिता लागू करने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि इस बार सात चरण में लोकसभा के चुनाव कराए जाएंगे। पहला चरण 11 अप्रैल से शुरू होगा, वहीं आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग की जाएगी। इसके बाद 23 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी।
Updated on:
12 Mar 2019 12:50 pm
Published on:
12 Mar 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
