
गुरुवार के शपथ ग्रहण से पहले एनसीपी (राकांपा) अजित पवार को फिर से विधायक दल का नेता बना सकती है। यह जानकारी शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के सूत्रों ने दी। पार्टी सूत्र के अनुसार- एनसीपी विधायक दल की बैठक बुधवार शाम को होने की संभावना है। चाचा शरद पवार और भतीजे अजित के बीच हुए विवाद के बाद राकांपा अजित पवार की पहले वाली स्थिति को बहाल करना चाहती है। यह हालांकि स्पष्ट नहीं है कि अजित पवार उपमुख्यमंत्री होंगे या उन्हें कोई मंत्रालय दिया जाएगा।
बागी होने पर हटा दिया गया था पद से
अजित पवार की ओर से बागी तेवर अपनाने के बाद उन्हें राकांपा विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह जयंत पाटील को नियुक्त किया गया।
तीनों दलों ने किया अजित की वापसी का समर्थन
अजित पवार ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर देर रात शरद पवार से मिले। तीन दलों के विधायकों की बैठक में छगन भुजबल सहित कम से कम दो नेताओं ने अजित पवार को वापस लेने का समर्थन किया।
राकांपा के खिलाफ की थी बगावत
जूनियर पवार ने राकांपा के खिलाफ बगावत की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हाथ मिलाकर पिछले शनिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी।
Updated on:
28 Nov 2019 06:39 pm
Published on:
27 Nov 2019 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
