14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP पर फिर भड़कीं अलका लांबा, रोड शो में केजरीवाल की गाड़ी में नहीं मिली जगह

AAP और अलका लांबा के बीच खींचतान अलका ने पार्टी पर लगाया अपमान करने का आरोप केजरीवाल के रोड शो में नहीं पहुंची अलका लांबा

less than 1 minute read
Google source verification
AAP पर फिर भड़कीं अलका लांबा, रोड शो में केजरीवाल की गाड़ी में नहीं मिली जगह

AAP पर फिर भड़कीं अलका लांबा, रोड शो में केजरीवाल की गाड़ी में नहीं मिली जगह

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी (AAP) और विधायक अलका लांबा के बीच लगातार मामला बिगड़ता जा रहा है। हाल ही में अलका लांबा ने कहा था कि वो AAP उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करेंगी। वहीं, अब रोड शो में केजरीवाल की गाड़ी में जगह नहीं मिलने से वह भड़क गई हैं और पार्टी पर अपमान करने का आरोप लगाया है।

AAP से फिर खफा अलका लांबा

AAP विधायक अलका लांबा ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'पार्टी उम्मीदवार पंकज जी का फ़ोन आया की मुझे CM के रोड शो में शामिल होना है, मैं तैयार थी, फिर संदेश भिजवाया गया, मैं CMके साथ गाड़ी पर नहीं रहूंगी, गाड़ी के पीछे चलना होगा जबकि बाकी MLAs खासकर असीम रहेगें, यह उनके द्वारा आयोजित रोड शो है, यह अपमान मुझे और मेरे लोगों को मंजूर नही था।' अलका लांबा के इस ट्वीट से साफ स्पष्ट है कि एक बार फिर पार्टी और उनके बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की और रोड शो किया। केजरीवाल का रोड शो चांदनी चौक में हुआ, लेकिन उसमें अलका लांबा शामिल नहीं थीं।

अलका को लेकर कई अटकलें

यहां आपको बताते चलें कि पिछले काफी समय से इस तरह की खबरें आ रही थीं कि अलका लांबा पार्टी से नाराज चल रही हैं। वह कई दिनों से पार्टी लीक से हटकर बयानबाजी कर रही थीं और कयास थे कि वह कांग्रेस में भी शामिल हो सकती हैं। हालांकि, उन्होंने कुछ दिन पहले साफ कहा था कि वह अभी आम आदमी पार्टी में ही हैं और कांग्रेस में जाने की अटकलें बेबुनिया है।