
बुआ और बबुआ का पत्ता साफ करेंगे अमर सिंह, कहा- दोनों से दस गुना बेहतर पीएम मोदी
नई दिल्ली। सपा के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ एफआईआर यात्रा पर निकले राज्यसभा से सांसद अमर सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का समर्थन करने के लिए मुझे किसी पद की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बुआ-बबुआ से कई गुना बेहतर पीएम नरेंद्र मोदी हैं। बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश पर तंज कसते हुए अमर ने कहा कि मोदी के सामने ये लोग कहीं नहीं ठहरते। अगर सपा-बसपा की सरकार बनी तो एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग होगा और सवर्णों का उत्पीड़न होगा। इस यात्रा के दौरान युवा हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया।
दबाव में हैं एमजे अकबर
राज्यसभा सांसद ने ने कहा कि मीटू को लेकर आरोपों में घिरे विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने दबाव में आकर इस्तीफा दिया है। अब इस मामले की जांच होगी। जांच में सबकुछ खुलकर सामने आ जाएगा। अकबर पर लगाए गए मीटू में दम नहीं है। ऐसा इसलिए एमजे अकबर लगातार आरोपों को खारिज कर रहे है। जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
शिवपाल को बंगला प्रक्रिया का हिस्सा
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मेरा कोई भी संबंध नहीं है। अगर होता तो राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान मेरे कहने पर वह भाजपा के पक्ष में मतदान करते। उन्होंने ऐसा नहीं किया था। तब से मेरी बातचीत नहीं हुई है। उनसे मेरे व्यक्तिगत संबंध अभी भी हैं। मायावती का बंगला शिवपाल को दिया जाना एक प्रक्रिया का हिस्सा है, इसे बेवजह राजनीति से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुलायम व अखिलेश को आजम की टिप्पणी पर विरोध करना चाहिए था।
पुलिस पर लगाम लगाएं योगी
अमर सिंह ने कहा कि यूपी पुलिस किसी की नहीं सुनती। चाहे प्रदेश में सरकार किसी की भी हो वो अपने तरीके से ही काम करती है। यहां तक कि यूपी पुलिस सीएम योगी की भी नहीं सुनती है। इसलिए मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद आजमगढ़ के सीओ ने पूर्व मंत्री आजम खां की टिप्पणी पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। यूपी की पुलिस ठीक रहे तो नेताओं की बदनामी नहीं होगी। एप्पल कंपनी के मैनेजर की खुलेआम हत्या होने के बावजूद यूपी पुलिस सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध कर रही है।
Published on:
18 Oct 2018 11:07 am

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
