
अमित जोगी ने राज्य सरकार पर किया हमला, बोले- कांग्रेस बाहरी लोगों को दे रही हीरा-सोना खनन का ठेका
CG Political News : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने हीरा और सोने के खनन का ठेका विदेशी और बाहरी कंपनी को देने का आरोप लगाया है। उन्होंने जल्दबाजी में इसका ठेका देने का आरोप लगाते हुए कहा, अब तक विदेश गए अफसरों की जांच होनी चाहिए। (political news) उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ का हीरा और सोना बाहरी लोगों को नहीं ले जाने देंगे। (cg politics news) उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने तीन दिन में ठेका निरस्त नहीं किया, तो उग्र आंदोलन करेंगे।
CG Political News : अमित जोगी ने पत्रकारवार्ता में कहा, राज्य सरकार ने 3000 हेक्टेयर में फैले बसना हीरा खदान तथा महासमुंद और कांकेर में दो सोना खदानों के लिए 6 जुलाई को ई-टेंडर निकाला है। उन्होंने कहा, कैग की रिपोर्ट से खुलासा हो गया है कि खनिज संसाधनों को कैसे लूटा गया है। (cg political news) अब अपने कार्यकाल के अंतिम 3 महीनों में भी यह सरकार छत्तीसगढ़ का हीरा और सोना भी लूट कर ले जाना चाहती है।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से कराएं खनन
CG Political News : अमित जोगी ने कहा, यदि सरकार को प्रदेश में हीरे और सोने का खनन करना ही है तो यह कार्य सार्वजनिक क्षेत्र के किसी उपक्रम द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए किया जाना चाहिए। किसी निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा सरकार को छत्तीसगढ़ की धरती का दोहन करने का लाइसेंस देने वाले इस टेंडर को तत्काल रद्द करना होगा
Published on:
26 Jul 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
