
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर भड़के अमित शाह, ममता सरकार को जमकर कोसा
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चार दिन के अंदर दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या से सनसनी फैल गई है। ममता सरकार पर बीजेपी हमलावर है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बलरामपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर गुस्सा जाहिर किया है। शाह ने कहा कि बंगाल की धरती पर यह क्रूरता शर्मनाक और अमानवीय है।
हिंसा शर्मनाक और अमानवीय: शाह
अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में एक और बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल कुमार की हत्या के बारे में जानकर परेशान हूं। पश्चिम बंगाल की भूमि पर यह निरंतर क्रूरता और हिंसा शर्मनाक और अमानवीय है। ममता बनर्जी की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह असफल रही है।
बीजेपी अध्यक्ष ने व्यक्त किया शोक
एक अन्य ट्वीट में शाह ने लिखा कि मैं शोकग्रस्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दुलाल कुमार के परिवार का दुख साझा करता हूं। भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। ओम शांति...शांति...शांति
4 दिन में 2 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या
बता दें कि बलरामपुर के डाभा गांव में बिजली के हाईटेंशन खंभे से एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव लटका मिला। मृतक का नाम दुलाल कुमार है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं इससे पहले 30 मई को भी पुरूलिया में 18 साल के दलित बीजेपी कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली थी। शव के एक साथ धमकी भरा खत भी बरामद हुआ था।
'शर्मिंदा है प्रजातंत्र '
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पुलिस पर सवाल उठाए और लिखा है कि, 'हम शर्मिंदा हैं, शायद प्रजातंत्र भी शर्मिंदा है!' उन्होंने आगे लिखा, 'डीजी के पूर्ण प्रयास के बाद भी आखिर पुरुलिया जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की लाश सुबह टॉवर पर लटकी हुई मिली है’!। कैलाश विजयवर्गीय ने इसे पुलिस और टीएमसी की साजिश करार देते हुए ये भी लिखा, ‘ यह पुलिस और टीएमसी के गुंडों का षड्यंत्र है।
Published on:
02 Jun 2018 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
