29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरुणाचल में बोले गृह मंत्री अमित शाह- नॉर्थ ईस्ट से नहीं हटेगी धारा 371

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पहुंचे अरुणाचल राज्य की स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह

less than 1 minute read
Google source verification
गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah ) गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) की राजधानी ईटानगर ( Itanagar ) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 33 वर्ष पहले आज ही के दिन अरुणाचल राज्य की स्थापना हुई थी।

'मुझे हर्ष है कि विगत 6 वर्षों में केंद्र में PM नरेन्द्र मोदी और यहां पेमा खांडू के नेतृत्व में द्रुत गति से विकास कार्य हो रहे हैं'। वहीं, अमित शाह के अरुणाचल दौरे का चीन ने विरोध किया है।

PM मोदी पर तेज प्रताप का तंज- कतनो खईबो लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!

अमित शाह ने कहा कि नार्थ ईस्ट भारत के लिए हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण रहा है, इस दुर्गम क्षेत्र में बसने वाली जनजातियां भारतीय संस्कृति के लिए एक श्रृंगार से कम नहीं है।

भारत की संस्कृति नार्थ ईस्ट की संस्कृति के बिना अधूरी ही नहीं, अपंग भी है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अगस्त में जब अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला लिया गया, तो नार्थ ईस्ट में भी अफवाहें और गलतफहमी फैलाई गई कि 370 के साथ ही 371 को भी हटा देंगे।

'मैं आज समग्र नार्थ ईस्ट को बताना चाहता हूं कि धारा 371 को कोई हटा नहीं सकता और न ही हटाने की किसी की मंशा ।

बड़ी खबर: नकल कर कैसे पास करें बोर्ड एग्जाम, स्कूल के ही प्रबंधक ने छात्रों को बताया यह तरीका

बिहार मिशन पर प्रशांत किशोर, आज से 'बात बिहार की' शुरुआत

गौरतलब है कि 33 वर्ष पहले आज ही के दिन अरुणाचल राज्य की स्थापना हुई थी। 20 फरवरी को ही अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा मिला था।

इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमित शाह ईटानगर पहुंचे हैं।

Story Loader