30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह 3 जनवरी को जोधपुर में करेंगे CAA के समर्थन में रैली, खोलेंगे कांग्रेस की पोल

शाह गहलोत के दुष्‍प्रचार को देंगे जवाब हिंदू शरणार्थी सबसे ज्‍यादा जोधपुर में रहते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah

Amit Shah

नई दिल्‍ली। गृह मंत्री अमित शाह 3 जनवरी को जोधपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) के समर्थन में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। जनसभा में शामिल लोगों को शाह सीएए की जानकारी देंगे। साथ ही इस मुद्दे पर विपक्ष के दुष्‍प्रचार को पर्दाफाश करेंगे।

अमित शाह की इस जनसभा को पार्टी के कूटनीतिक फैसले के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान से भारत आए हिंदू शरणार्थी सबसे ज्यादा जोधपुर में ही रहते हैं, जो सालों से यहां मुश्किल हालातों में रहते हुए बेसब्री से अपनी नागरिकता का इंतजार करते रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर ( NRC ) को लेकर केंद्र सरकार पर खुलकर हमला किया है। गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के एजेंडा पर काम करने का आरोप लगाते रहे हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) गहलोत के गृह राज्‍य में ही उनपर हमला करने की योजना पर काम कर रही है।

शाह ने इससे पहले लोकसभा चुनाव से पहले जोधपुर का दौरा किया था। वे भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में जनसभा संबोधित करने गए थे। इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जोधपुर की महारैली में लगभग 50,000 लोग शामिल होंगे।