5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kapil Sibal के घर पर हमले से नाराज कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, सोनिया गांधी से की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Kapil Sibal के घर पर हमले के बाद सामने आई कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा की नाराजगी, बोले- इस घटना की खबर से आहत महसूस कर रहा हूं

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Sep 30, 2021

Congress Senior leader anand Sharma

Congress Senior leader Anand Sharma

नई दिल्ली। कांग्रेस ( Congress ) में अंदरुनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। कपिल सिब्बल ( Kapil Sibal ) के घर के बाहर हुए हमले को लेकर अब अन्य कांग्रेसी नेताओं की नाराजगी सामने आई है। आनंद शर्मा ( Anand Sharma ) ने गुरुवार को कपिल सिब्बल के घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध पर नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने इस मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लगातार कई ट्वीट कर इस घटना की निंदा की और कहा कि इस घटना की खबर से आहत महसूस कर रहा हूं।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेतृत्व को लेकर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल, बोले- बिना अध्यक्ष के पता नहीं कौन ले रहा फैसला?

आनंद शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- कपिल सिब्बल के घर पर हमले और गुंडागर्दी की खबर सुनकर स्तब्ध और निराश हूं। इस तरह की हरकत पार्टी को बदनाम करती है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

उन्होंने लिखा- कांग्रेस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हमेशा से पक्षधर रही है। राय और धारणा के मतभेद लोकतंत्र के अभिन्न अंग हैं। लेकिन असहिष्णुता और हिंसा कांग्रेस के मूल्यों और संस्कृति से बिल्कुल अलग है।
शर्मा ने आगे लिखा कि जिम्मेदार लोगों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें अनुशासित किया जाना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से संज्ञान लेने और कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह है।

ये है मामला
दरअसल बुधवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की ओर से पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किए जाने के बाद पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। यही नहीं सिब्बल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने सिब्ब्ल के घर पर टमाटर भी फेंके उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त किया।
कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सिब्बल ने उठाया था सवाल

यह भी पढ़ेंः कपिल सिब्बल के बयान पर बवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का घर के बाहर प्रदर्शन-तोड़ दी गाड़ी

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी में एक बार फिर घमासान शुरू हुआ। इसके बाद कपिल सिब्बल ने पंजाब के बहाने कांग्रेस के खाली पड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा, पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है पता नहीं फैसले कौन ले रहा है? सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस को इस तरह कमजोर होता नहीं देख सकते।

ग्रुप-23 के अन्य नेता गुलाम नबी आजाद ने भी इस मुद्दे को लेकर जल्द से जल्द सीडब्बल्यूसी की बैठक बुलाने की मांग की थी।