15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश: TDP सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

TDP MP Kesineni Srinivas ने चंद्रबाबू नायडू पर उठाए सवाल Tweet कर दी पार्टी छोड़ने की धमकी गडकरी से मुलाकात के बाद से सुर्खियों में हैं Srinivas

2 min read
Google source verification
TDP MP Kesineni Srinivas

आंध्र प्रदेश: TDP सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

नई दिल्‍ली। तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ( TDP President Chandrababu Naidu ) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में टीडीपी के 6 राज्‍यसभा सदस्‍यों में से 4 ने भाजपा ज्‍वाइन कर ली थी। अब विजयवाड़ा से टीडीपी सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ( TDP MP Kesineni Srinivas) ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी है।

चंद्रबाबू नायडू से की इस बात की शिकायत

टीडीपी सांसद के श्रीनिवास ने ट्विटर पर लिखा है कि चंद्रबाबू यदि आप पार्टी में मेरे जैसे लोगों को नहीं चाहते हैं, तो आप मुझे बता सकते हैं। मैं संसद सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दूंगा और पार्टी की सदस्यता से भी।

उन्‍होंने अभी इस बात के संकेत नहीं दिए हैं कि टीडीपी छोड़ने के बाद वो किस पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं।

नितिन गडकरी से मिलने से सुर्खियों में हैं श्रीनिवास

वर्तमान में टीडीपी के 3 सांसद लोकसभा में हैं जबकि राज्यसभा के 6 सदस्यों में 4 ने भाजपा ज्वॉइन कर ली है।

अभी हाल में केसिनेनी श्रीनिवास ( TDP MP Kesineni Srinivas) और भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक साथ तस्वीरें मीडिया में छाई थीं।

कर्नाटक: दिलचस्‍प मोड़ पर पहुंच गया है कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के बीच सियासी जंग

जून में 4 राज्‍यसभा सांसदों ने भी छोड़ दिया था साथ

पिछले महीने टीडीपी के चार राज्यसभा सांसद भाजपा में शामिल हो गए थे।

टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी, सीएम रमेश, टीजी वेंकटेश और जी मोहनराव ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की और टीडीपी से अपने इस्तीफे सौंपे थे।

वेंकैया नायडू को संबोधित अपने पत्र में इन सांसदों ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी के शानदार नेतृत्व से उत्साहित होकर अपने समूह का विलय भाजपा में कर रहे है।

कर्नाटक: बीएस येदियुरप्‍पा ने सीएम कुमारस्‍वामी से मांगा इस्‍तीफा, संख्‍या बल सरकार के