
एनआरसी से नाराज ममता सियासी लामबंदी के लिए पहुंची दिल्ली, राजनाथ सिंह से आज करेंगी मुलाकात
नई दिल्ली। असम में एनआरसी का फाइनल ड्राफ्ट जारी होने के बाद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी परेशान हैं। उन्होंने इस ड्राफ्ट को भाजपा का सुनियोजित योजना करार दिया है। इतना ही नहीं अपनी नाराजगी को दर्ज कराने एवं विरोधी दलों को एकजुट करने के लिए वह दिल्ली पहुंच चुकी हैं। इस मुद्दे पर आज वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगी। साथ ही वह भाजपा के नाराज नेता यशवंस सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा से भी मुलाकात करेंगी। बनर्जी वकील राम जेठमलानी से भी उनके निवास पर मुलाकात करेंगी।
एनआरसी मसौदे पर करेंगी बात
जानकारी के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को एनआरसी मसौदा जारी होने के बाद केंद्र सरकार से सवाल किया था कि जिन 40 लाख लोगों को अवैघ करार दिया गया है उनके लिए सरकार ने क्या व्यवस्था की है। साथ ही उन्होंने 40 लाख लोगों को उनके सरनेम के आधार पर एनआरसी के अंतिम मसौदे में शामिल नहीं करने का भी आरोप लगाया था और राजनाथ सिंह से इसमें संशोधन की अपील की थी।
विपक्षी नेताओं से मिलेंगी
सोमवार को एनआरसी मसौदा लागू होने के बाद से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नाराज चल रही हैं। वह एनआरसी के अंतिम मसौदे में 40 लाख लोगों को शामिल नहीं किए जाने को लेकर नाराज हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि यह भाजपा की वोट बैंक की राजनीति है। हम इस पर अमल नहीं होने देंगे। इस षडयंत्र को प्रभावी नहीं होने देंगे। इस मुद्दे पर आज ममता दिल्ली की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सोनिया गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेताओं से भी मिल सकती हैं।
Published on:
31 Jul 2018 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
