नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। वहीं, कांग्रेस के इस घोषणापत्र पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ऐसा लगता है कि घोषणापत्र में काफी बातें ऐसी हैं, जो राहुल गांधी के टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले दोस्तों ने तैयार किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि ये राष्ट्र की एकता के खिलाफ और देश को तोड़ने वाला काम करते हैं। कांग्रेस अपने घोषणापत्र में वादा कर रही है कि वह देशद्रोह के अपराध को खत्म कर देगी।