20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, बोले- हम इमानदारी की राजनीति करते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवड़ी कल्चर वाले बयान पर सियासत गर्मा गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली राजनीति की तीखी आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, यह 'रेवड़ी कल्चर' देश के विकास के लिए बहुत घातक है।

2 min read
Google source verification
Arvind Kejariwal Attack On PM Modi Rewari Culture Statement

Arvind Kejariwal Attack On PM Modi Rewari Culture Statement

आम आदमी पार्टी के मुफ्त सुविधाएं देने की राजनीति पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने आप की इस राजनीति को रेवड़ी कल्चर करार किया। पीएम मोदी के रेवड़ी कल्चर वाले बयान के बाद सियासी पारा हाई हो गया। कुछ ही देर में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार कर दिया। उन्होंने कहा कि, 'हम इमानदारी की राजनीति करते हैं।' उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि, मुफ्त बिजली देना, मुफ्त राशन देना, मुफ्त शिक्षा देना गलत है?

75 वर्ष पहले हो जाना चाहिए था ये काम
पीएम मोदी के बयान के कुछ देर बाद ही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मीडिया रू ब रू हुए और उन्होंने जमकर पलटवार किया।

केजरीवाल ने कहा कि, अपने देश के बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा देना और लोगों का अच्छा और मुफ्त इलाज करवाना - इसे मुफ्त की रेवड़ी बांटना नहीं कहते। हम एक विकसित और गौरवशाली भारत की नींव रख रहे हैं। ये काम 75 साल पहले हो जाना चाहिए था।

यह भी पढ़ें - दिल्ली में महंगी बिजली का झटका! जानिए क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, हमने लोगों को फ्री में योगा कराना शुरू किया। स्वास्थ्य के लिए लिहाज से क्या इसे मुफ्त की रेवड़ी कहा जाएगा। लोगों को अच्छी सेहत देना गलत है।

45000 हजार से ज्यादा लोगों को तीर्थ यात्रा करवाई है। ये यात्रा भी पूरी तरह मुफ्त करवाई है, क्योंकि बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाना गलत है?


हजारों करोड़ खर्च कर खुद के लिए प्लेन खरीदा
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी का नाम ना लेते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, जो लोग मुझे गालियां दे रहे हैं, उन्होंने खुद के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च कर प्राइवेट प्लेन खरीदा।

केजरीवाल ने बताई क्या है फ्री की रेवड़ी?
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,'मैं बताता हूं कि फ्री की रेवड़ी क्या है? देश में एक कंपनी अलग-अलग बैंकों के हजारों करोड़ रुपए का कर्ज लिया और एक राजनीतिक पार्टी को कुछ करोड़ का चंदा दे दिया। अब इस कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही ये है मुफ्त की रेवड़ी। जब आप अपने दोस्तों के हजारों करोड़ के कर्ज माफ कर देते हैं तो उसे मुफ्त की रेवड़ी कहते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि, जब आप विदेश यात्रा पर जाते हैं और अपने दोस्तों के लिए ठेके लेते हैं तो उसे मुफ्त की रेवड़ी कहते हैं। केजरीवाल का इशारा श्रीलंका दौरा पर अडाणी के लिए कॉन्ट्रेक्ट लेने के दवाब को लेकर था।

यह भी पढ़ें - मोदी शासन में देश का दम घुट रहा, बिना कारण ईडी-आयकर के छापे: गहलोत