15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप ने बदली रणनीति, 5 दिन धरने के बाद अब पीएम आवास का करेंगे घेराव

आप ने कहा है हमारी मांग एलजी अनिल बैजल को सुनाई ही नहीं दे रही है, तो अब अपनी बात पीएम तक पहुंचाई जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jun 15, 2018

AAP government

आप ने बदली रणनीति, 5 दिन धरने के बाद अब पीएम आवास का करेंगे घेराव

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धरना पांचवे दिन भी जारी है। केंद्र सरकार और एलजी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बावजूद केजरीवाल के साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय भी एलजी दफ्तर में बैठे हुए हैं। इसकी वजह से एलजी अनिल बैजल सोमवार से अपने निवास से ही कामकाज कर रहे हैं। इसी बीच अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है।

पीएम हाउस घेरेंगे आप कार्यकर्ता

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ऐलान किया है कि रविवार को आप कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करेंगे। पार्टी ने कहा है कि जब जनता के लिए कल्याणकारी योजानों को लागू करने की मांग एलजी अनिल बैजल को सुनाई ही नहीं दे रही है, तो अब अपनी बात पीएम तक पहुंचाई जाएगी।

पीएम मोदी को भेजेंगे चावल

दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को मंजूरी नहीं देने के विरोध में आप के सभी विधायक प्रधानमंत्री को चावल और दाल के पैकट का पार्सल भेजेंगे। इसके साथ पीएम से ये अपील की जाएगी कि दिल्ली की जनता का राशन बंद नहीं करने की अपील की जाएगी।

राष्ट्रपति के पास जाएगी आप

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में एक चुनी हुई सरकार के अधिकारों का हनन हो रहा है। जनता और लगभग सभी विपक्षी दल हमारे साथ है। हमारा आंदोलन आगे बढ़ रहा है। जल्द ही हो सकता है हमें राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिले। हम उन्हें दिल्ली की स्थिति से अवगत कराएंगे।

दिल्ली सरकार की 3 मांग

केजरीवाल व उनके नेता अपनी तीन मांगों को लेकर धरने पर हैं, जिनमें दिल्ली प्रशासन में काम कर रहे आईएएस अधिकारियों को उनकी हड़ताल खत्म करने का निर्देश देना और गरीबों को उनके दरवाजे पर जाकर राशन वितरित करने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने व उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग शामिल है, जो चार महीनों से सरकार के काम में अड़ंगा लगा रहे हैं।

कई पार्टियों का केजरीवाल को समर्थन

कई राजनीति पार्टियां जैसे माकपा व अन्य हस्तियों ने अपना केजरीवाल के प्रति समर्थन जताया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अभिनेता से नेता बनें कमल हासन और शत्रुघन सिन्हा शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा पहले ही अपना समर्थन दे चुके हैं।