
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ( AAP ) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
वह लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ( Anil Baijal ) ने यहां रामलीला मैदान ( Ramlila Maidan ) में आयोजित भव्य समारोह में अरविंद केजरीवाल ( arvind kejriwal ) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आपके बेटे ने तीसरी बार शपथ ली है। यह मेरी नहीं आपकी जीत है।
यह एक-एक मां और एक-एक बहन और एक-एक युवा की जीत है। यह एक-एक छात्र की जीत है। यह हर दिल्ली वाले और एक-एक परिवार की जीत है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच सालों में हमारी कोशिश रही है कि कैसे हम एक-एक परिवार और एक-एक सदस्य की जिंदगी में राहत ला सकें।
कैसे हम दिल्ली का विकास कर सकें। अगले पांच सालों में भी यही प्रयास जारी रहेगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अपने-अपने गांव में फोन कर बोले दो, हमारा बेटा फिर मुख्यमंत्री बना गया है। अब चिंता की कोई बात नहीं है।
Updated on:
16 Feb 2020 01:42 pm
Published on:
16 Feb 2020 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
