10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संघ का निमंत्रण स्वीकार करने से ओवैसी का इनकार, हिंदू राष्ट्रवाद का प्रतिनिधित्व करता है आरएसएस

एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम का न्योता अस्वीकार कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 14, 2018

news

संघ का निमंत्रण स्वीकार करने से ओवैसी का इनकार, हिंदू राष्ट्रवाद का प्रतिनिधित्व करता है आरएसएस

नई दिल्ली। एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम का न्योता अस्वीकार कर दिया है। ओवैसी का कहना है कि संघ हिंदू राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है ऐसे में वह संघ के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते। यही नहीं ओवैसी ने संघ के निमंत्रण को भी अस्वीकार करने की बात कही। आपको बता दें कि अगले सप्ताह दिल्ली में संघ का तीन दिवसीय कार्यक्रम होने वाला है। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत का व्याख्यान होना है। जिसको लेकर संघ युद्ध स्तर पर तैयारियों को पूरा करने में जुटा है।

2019 चुनाव का आईना साबित हो सकता है दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र संघ चुनाव? ऐसे बना बिगड़ा गणित

कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए जैश के 2 खूंखार आतंकी, 4 पुलिसकर्मियों के खून से रंगे थे हाथ

कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार नहीं करेंगे

वहीं, संघ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों को भी कार्यक्रम का न्योता भेजा है। कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर पूछे गए एक सवाल में ओवैसी ने कहा कि वह संघ के किसी भी कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार नहीं करेंगे। ओवैसी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणम मुखर्जी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने नागपुर में संघ के कार्यक्रम में शामिल होकर गलती की थी, वह ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे। हालांकि हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावनाओं पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

दुष्कर्म पीड़िता नन ने वेटिकन सिटी में पोप के एंबेसडर को पत्र लिखा, पूछा- मैंने जो खोया लौटा सकते हो?

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के बारे में कुछ नहीं कह सकते, लेकिन वह खुद संघ के किसी निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे। सांसद ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने को कहा कि आसमान छू रहे तेल के दाम देशवासियों की कमर तोड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं।