
असदुद्दीन ओवैसी
नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण ( Ram Mandir Nirman ) को लेकर बनाए गए ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ( nritya gopaldas ) के नाम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। एआईएमआईएम ( AIMIM ) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) ने इसको लेकर मोदी सरकार ( Modi Govt ) पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा है कि जिस व्यक्ति पर बाबरी मस्जिद तोड़ने का आरोप है सरकार उसे सम्मान दे रही है।
यही नहीं ओवैसी ने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद तोड़ने को राष्ट्रीय शर्म बताया था। लेकिन अब ऐसे ही लोगों को मोदी सरकार पुरस्कार दे रही है। नए भारत में आपका स्वागत है।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर मोदी सरकार पर बरसते नजर आए। ओवैसी ने ट्वीट के जरिये एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला।
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति पर बाबरी मस्जिद को तोड़ने का आरोप, जिसे घटना को सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय शर्म कह चुकी है ऐसे अपराधिक छवि के व्यक्ति को राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है।
ऐसे नए भारत में आपका स्वागत है जहां अपराधिक छवि के लोगों को पुरस्कार दिया जाता है। आपको बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गठित 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' की बुधवार को पहली बैठक हुई जिसमें रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Nritya Gopal Das) को ट्रस्ट का अध्यक्ष-प्रबंधक का दायित्व सौंपा गया।
वहीं विश्व हिंदू परिषषद यानी विहिप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंपत राय (Champat Rai) को महासचिव की जिम्मदारी सुपुर्द की गई। ट्रस्ट में शामिल वरिष्ठ वकील के. परासरन के आवास पर हुई बैठक में स्वामी गोविंद देव जी गिरी जी महाराज पूना को कोषाध्यक्ष चुना गया।
हालांकि इससे पहले गोपालदास ट्रस्ट में शामिल नहीं थे। लेकिन संतों के दबाव के चलते बाद में इन्हें ट्रस्ट में शामिल किया। संतों ने गोपालदास को शामिल ना किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।
Updated on:
20 Feb 2020 07:51 pm
Published on:
20 Feb 2020 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
