scriptऔवेसी का पीएम मोदी पर निशाना, ‘एक हाथ में कुरान और एक में कंप्यूटर’ का क्या हुआ? | Asaduddin Owaisi targets PM modi for recruitments of minorities | Patrika News

औवेसी का पीएम मोदी पर निशाना, ‘एक हाथ में कुरान और एक में कंप्यूटर’ का क्या हुआ?

Published: Jul 17, 2018 02:55:18 pm

Submitted by:

Mohit sharma

इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Asaduddin Owaisi

औवेसी का पीएम मोदी पर निशाना, एक हाथ में कुरान और एक में कंप्यूटर का क्या हुआ?

नई दिल्ली। अपने बयानों और तीखी प्रतिक्रियाओं के लिए पहचाने जाने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। इस बार ओवैसी ने पीएम मोदी और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘ मोदी सरकार अल्पसंख्यक लड़कियों की शिक्षा की युद्धस्तर पर काम कर रही’। इसके साथ ही ओवैसी ने मोदी सरकार से सवाल किया है कि सरकार बताये बीते चार सालों में रेलवे और अर्धसैनिक सुरक्षा बल में कितने अल्पसंख्यक लोगों की भर्ती की गई है?

भगवान जगन्नाथ के दर्शन को गई टीवी एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़, धक्का देकर थप्पड़ मारने का प्रयास

https://twitter.com/ANI/status/1019126762746400768?ref_src=twsrc%5Etfw

सांसद ओवैसी ने कहा कि भाजपा नेता नकवी ने मुस्लिम प्रतिनिधियों के प्रतिशत को लेकर झूठा बयान दिया था। यही कारण है कि मुझे झूठ से पर्दा उठाने के लिए आगे आना पड़ा। औवेसी ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने एक हाथ में कुरान और दूसरे में कंप्यूटर देने की बात कही थी, लेकिन वो बताएं कि इन चार सालों में आखिर हुआ क्या? इसके साथ ही मुस्लिम पार्टी को लेकर चल रहे ताजा विवाद पर भी ओवैसी ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब मुस्लिमों को पार्टी विशेष से ताल्लुक रखने को लेकर बयानबाजी की जा रही है। ओवैसी ने इस बात को लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी दोनों को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा था मुस्ल्मि शब्द ध्रुवीकरण का कारण बन जाएगा।

‘कांग्रेस मुस्लिम पार्टी’ पर राहुल गांधी का पलटवार, ‘मैं कतार में खड़े आखिरी शख्स के साथ’

https://twitter.com/ANI/status/1019127729286008832?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके थे सांसद ओवैसी ने कहा कि टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) ने अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं साधा है। लेकिन अगर वह 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं तो वह उनके साथ खड़े हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो