
नई दिल्ली।महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार गिर चुकी है। अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। 28 नवंबर को मुंबई के शिवजी पार्क में शाम 6 बज कर 40 मिनट पर उद्धव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस बीच बीजेपी नेता बबराव पचपुते का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद हमारा प्रोग्राम बदल गया।
पचपुते ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग हुई थी। बैठक में यह बात सामने आई की हमारे पास नंबर नहीं है। इसलिए देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
ऑपरेशन कमल
बीजेपी नेता ने कहा कि हमने कोई घोड़ा बाजारी करना नहीं चाहा। उन्होंने कहा कि ऐसा काम किसी को भी नहीं करना चाहिए।
बता दें कि बबनराव पचपुते बीजेपी के उन नेताओं में से एक हैं जिन्हें ऑपरेशन कमल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नारायण राणे को भी पार्टी ने यही जिम्मेदारी दी थी। इस ऑपरेशन के तहत दोनों के ऊपर दूसरे दलों के विधायकों को तोड़ कर लाने का जिम्मा दिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
गुड़गांव में रखे गए NCP के बागि विधायक
बीजेपी ने एनसीपी के जीन तीन विधायकों तो़ड़ा था उन्हें गुड़गांव के एक होटल में रखा गया था। विधायकों के आसपास बीजेपी कार्यकर्ताओं का पहरा था। लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। महाराष्ट्र में अजित पवार से साथ सरकार का गठन कर चुकी बीजेपी को आखिर कार हार माननी पड़ी और बहुमत ना होने की वजह से देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को इस्तीफा देने पड़ा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसला के बाद जैसे ही बीजेपी को ऐहसास हुआ कि उसके पास बहुमत नहीं है। उसने शक्ति परीक्षण के से पहले की मैदान छोड़ दिया। भले ही बीजेपी के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन पार्टी ने संविधान दिवस पर संविधान को तार-तार होने से बचा लिया।
Updated on:
27 Nov 2019 11:51 am
Published on:
27 Nov 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
