5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar : नीतीश कुमार आज लेंगे सीएम पद की शपथ, शाह और नड्डा होंगे समारोह में शामिल

  एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार आज सीएम पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल नीतीश कुमार के साथ मंत्रियों को भी शपथ दिलाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
nitish kumar

एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार आज सीएम पद की शपथ लेंगे।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार सातवीं बार आज शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज नीतीश कुमार के साथ अधिकतम 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक मंत्रिपरिषद में एनडीए में शामिल सभी दलों को स्थान दिया गया है। पटना में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे। शपथग्रहण समारोह की तैयारी पटना में अंतिम चरण में है। बिहार के राज्यपाल नीतीश कुमार और उनके सहयोगी मुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।

आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी

बता दें कि बिहार में एक बार फिर एनडीए को सरकार बनाने के लिए जनादेश मिला है। विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं। जबकि महागठबंधन को सीटें। आरजेडी 75 सीटों पर चुनावी जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। बीजेपी 74 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरे व जेडीयू के 43 प्रत्याशी जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे हैं।