Bihar Assembly Polls : दूसरे चरण के मतदान से पहले लग रहा 'डबल' पंच का तड़का, जानें क्यों बार-बार हो रहा इस्तेमाल
- Bihar Assembly Election दूसरे चरण के मतदान से पहले चला 'डबल' पंच
- राजनीतिक दल अपने-अपने अंदाज में बता रहे 'डबल' का मतलब

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। तीन नवंबर को 17 जिलों की 94 सीट पर मतदान होना है। लेकिन बिहार के चुनाव में इन दिनों राजनीतिक पार्टियां अपने भाषणों और वार-पलटवार में 'डबल' पंच का जमकर तड़का लगा रही हैं। फिर चाहे वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, राजद सुप्रीमो लालू प्रासद यादव या फिर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला। हर किसी की जुबान पर डबल का पंच तो है, लेकिन मायने अलग-अलग हैं।
आईए जानते हैं बिहार चुनाव अचानक इस डबल पंच ने आखिर कैसे एंट्री ली और क्यों इसका बार-बार इस्तेमाल शुरू हो गया।
'डबल' पंच से पीएम मोदी ने साधा निशाना
अपनी चुनावी रैली के दौरान रविवार को पीएम मोदी ने सबसे पहले 'डबल' पंच के जरिए विरोधियों पर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। एक तो जंगल राज के युवराज भी हैं। ऐसे ही डबल युवराज को आप लोगों ने उत्तर प्रदेश में भी पहचाना था। यहां पीएम मोदी का इशारा अखिलेश यादव और राहुल गांधी के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए गठबंधन की ओर था।
मा. मोदी जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 1, 2020
2015 चुनाव में नीतीश कुमार जी को “18वीं सदी की मानसिकता वाला” बता गए थे।
आज उन्हें छपरा में “डबल इंजन” बता रहे।
सच ये है कि ये “डबल धोखे” की सरकार है।
एक “जुमलेबाज” और एक “धोखेबाज”,
बिहार की जनता करेंगे दोनों का इलाज!#बोले_बिहार_बदलें_सरकार
फिर आया कांग्रेस का 'डबल' पंच
पीएम मोदी के चुनावी रैली में 'डबल' पंच के बाद कांग्रेस ने भी तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस प्रवक्ता ने भी अपनी प्रतिक्रिया में 'डबल' का तड़का लगाया, लेकिन यहां उनका डबल का मतलब कुछ और था। सुरजेवाला ने कहा, पीएम मोदी 2015 चुनाव में नीतीश कुमार को 18वां सदी की मानसिकता वाला बता गए थे। अब उन्हें छपरा में 'डबल' इंजन बना रहे हैं। सच तो ये है कि ये डबल धोखे की सरकार है। एक 'जुमलेबाज' और एक 'धोखेबाज', बिहार की जनता करेगी दोनों का इलाज।
यह ड़बल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 1, 2020
लॉकडाउन में फँसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त ड़बल इंजन कहाँ था?
पीएम पर लालू का पलटवार
पीएम मोदी और कांग्रेस प्रवक्ता के डबल पंच के घमासान ने इस सब्द को खास जगह दे डाली। ऐसे में भला राजद सुप्रीमो लालू यादव कैसे पीछे रहने वाले थे। उन्होंने पीएम मोदी के डबल इंजन और डबल युवराज वाले बयान पर तीखा पलटवार किया। लालू यादव ने कहा कि- यह डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रबल इंजन है। लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के वक्त डबल इंजन कहां था?
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यह नहीं बताया कि ड़बल इंजन सरकार के चलते बिहार की बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है? बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है? NCRB के आँकड़ो में बिहार अपराध में अव्वल क्यों है? नीति आयोग के अनुसार शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्रों में बिहार फिसड्डी क्यों है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 1, 2020
तेजस्वी ने भी डबल पर पूछे चौबल सवाल
पीएम मोदी के डबल इंजन वाले बयान के बाद गठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी ने चौबल यानी चार सवाल पूछ डाले। तेजस्वी ने कहा- आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपने यह नहीं बताया कि डबल इंजन सरकार के चलते बिहार में बेरोजगारी दर 46.6 फीसदी क्यों है? एनसीआरबी के आंकड़ों में बिहार अव्वल क्यों है? प्रदेश के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है? और नीति आयोग के मुताबिक शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार पीछे क्यों है?
पीएम मोदी के 'डबल' पंच का असर बिहार की राजनीति में साफ दिखाई दे रहा है। सभी राजनीतिक दलों ने इस अपने-अपने अंदाज में 'डबल' पंच का तड़का लगाया है। अब देखना ये है कि दूसरे चरण के मतदान में ये पंच वोटों को डबल कर पाता है या नहीं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi