18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार : ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ यात्रा पर निकले चिराग पासवान

चिराग पासवान ( chirag paswan ) ने शुरू की 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' कहा-बिहार को नंबर वन बनाने के लिए यह यात्रा जरूरी बिहार पिछड़ा हुआ है, यह चिंता का विषय है

2 min read
Google source verification
chirag paswan

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को पटना से 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' यात्रा की शुरुआत कर दी है। इस मौके पर वे एक सजी-धजी बस पर सवार हुए और यात्रा प्रारंभ की। उन्होंने कहा कि बिहार को नंबर वन बनाने के लिए यह यात्रा जरूरी है। अब तक बिहार पिछड़ा हुआ है। यह चिंता का विषय है। हमारी यात्रा बिहार के लोगों के लिए है।

यह भी पढ़ें-वारिस पठान के 'हम 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी' वाले बयान पर भड़के नवाब मलिक, देखें VIDEO

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी का अब एक ही लक्ष्य है, बिहार को नंबर वन राज्य बनाना। उन्होंने कहा, 'बिहार में बहुत काम हुआ है। नीतीश कुमार ने राज्य को जंगल राज से बाहर निकाला है, बावजूद अभी बहुत काम करना बाकी है।'

उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन हम आज इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। वैशाली और मुजफ्फरपुर से आज इस यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा, 'मेरी प्रमुख चिंता यह रही है कि हमारा राज्य विकसित राज्यों की श्रेणी में क्यों नहीं पहुंच पाया। हर दिशा में हम लोगों को काम करने की जरूरत है, पलायन पर अंकुश लगाने की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'बिहार अभी तक पिछड़ा है। जब तक पलायन नहीं रुकेगा और अपने लोग अपने बिहार का साथ नहीं देंगे, तब तक आगे नहीं बढ़ेंगे। मुझे खुशी है कि आज बिहार के विकास की बात हो रही है। पहले लोग जात-पात करके चुनाव जीत जाते थे।'

यह भी पढ़ें-ट्रंप का भारत दौरा: हवाई सुरक्षा पर खास नजर, अहमदाबाद में तैनात किया गया स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम

चिराग ने कहा कि पूरे बिहार भर का दौरा करके 14 अप्रैल को इस यात्रा का समापन हम पटना के गांधी मैदान में रैली करके करेंगे। तेजस्वी की 'बेरोजगारी हटाओ' यात्रा के संबंध में पूछे जाने पर चिराग ने कहा कि नकारात्मक राजनीति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि किसी की भी राजनीति सकरात्मक होनी चाहिए। तेजस्वी यात्रा पर जाएं और उसके बाद जो भी लोगों की राय मिले, उसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और उसके लिए काम करें। केवल आलोचना के लिए राजनीति नहीं होनी चाहिए।