1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar : डिप्टी सीएम बहुत बड़ी जिम्मेदारी है – रेणु देवी

  मंत्रिमंडल के आकार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं। रेणु देवी बनाई जा सकती हैं डिप्टी सीएम।

less than 1 minute read
Google source verification
renu devi

मंत्रिमंडल के आकार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं।

नई दिल्ली। बिहार में आज शाम चार बजकर 30 मिनट पर एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे। लेकिन नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस बीच एक सवाल के जवाब में बीजेपी की महिला विधायक रेणु देवी ने कहा कि डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। प्रदेश के लोगों ने हमें चुना है। अब अगर एनडीए नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा किया है तो हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे।

नीतीश के साथ 14 सहयोगी आज ले सकते हैं शपथ

बता दें कि एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्यपाल ने उनके दावे को स्वीकार करते हुए उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। बिहार सरकार में नियमानुसार अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं। लेकिन आज सभी मंत्री शपथ लेंगे या गिने चुने मंत्री, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। जानकारी के मुताबिक आज नीतीश के साथ उनके 14 सहयोगी शपथ ले सकते हैं।