
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और मतदाताओं से वोट एनडीए के पक्ष में डालने की अपील करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा, समस्तीपुर मोतिहारी और बगहा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
नीतीश के गढ में दहाड़ेंगे तेजस्वी और चिराग
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी की ओर से कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी रविवार को एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो का नेतृत्व करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, हिन्दुतान अवाम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, एलजेपी नेता चिराग पासवान, आरएलएसपी नेता और सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे। सीएम नीतीश कुमार के गढ़ में तेजस्वी और चिराग आज चुनाव प्रचार करेंगे।
Updated on:
01 Nov 2020 08:53 am
Published on:
01 Nov 2020 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
