
नई दिल्ली। सरकार की ओर से आम जनता के लिए तो आपने कई नियम आते देखे होंगे। कई बार इन नियमों से तकलीफ भी हुई होगी। लेकिन अफसरों को लेकर सरकार कोई फरमान जारी कर दे तो हर किसी का ध्यान जाना लाजमी है। कुछ ऐसा ही फरमान बिहार सरकार की ओर से आया है। सरकार ने सचिवालय में हर स्तर के कर्मचारी के जींस और टीशर्ट पहनकर कार्यालय आने पर रोक लग लगा दी है।
सरकार के इस फरमान के बाद हर कोई हैरान है। खास बात यह है कि इस फरमान को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय है।
जींस टीशर्ट नहीं बल्कि ये पहनकर आएंगे अफसर
बिहार सरकार ने अपने अधिकारियों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है। काम के साथ-साथ अब उनके कपड़े भी सरकार तय करेगी। जी हां सुशासन बाबू के नए फरमान से तो यही साबित होता है। प्रदेश के सचिवालय के लोग अब जींस टीशर्ट नहीं पहनकर आ सकेंगे।
यही नहीं इन अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य कपड़े पहनकर कार्यालय आने का आदेश दिया गया है।
बिहार सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, "देखा जा रहा है कि विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस (कैजुअल) पहनकर कार्यालय आ जाते हैं। ऐसा पहनावा कार्यालय की गरिमा के खिलाफ है।"
उन्होंने कहा है कि अब इन्हें हर हाल में औपचारिक परिधान या फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आना होगा। आदेश में कहा गया है, "पदाधिकारी और कर्मचारी सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य रूप से समाज में पहनने योग्य कपड़े पहनकर ही कार्यालय आएं। मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर का ध्यान रखते हुए ड्रेस का चयन करें।"
Updated on:
30 Aug 2019 02:37 pm
Published on:
30 Aug 2019 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
